Twitter Account को Private कैसे करें 2022 Step by Step

नमस्कार दोस्तों तो आज हम लोग ये जानेंगे कि अपने Twitter Account को Private कैसे करें। अगर आप लोग Twitter पे Video और Photo को साझा करते हों या फिर Tweet करते हों तो आपको बता दूं कि आप जो Tweets करते हों वो आपके Profile पे दिखाई देता है जिसको सभी लोग देख सकते है। और अगर आप लोग ये नहीं चाहते हो कि आपका Tweets हर कोई देखे तो दोस्तों इसके लिए आज मैं आप लोगों को अपने Twitter Account को Private करने का बेहतरीन तरीके को बताने वाला हूं मेरे इस आर्टिकल के जरिए और ये तो आप जानतें ही होंगे कि ये Twitter एक Micro Blogging Platform है और तो और ये एक लोकप्रिय Social Media भी है और यहां पे सभी लोग अपने अपने Ideas को भी Share कर सकते हो।

आपको बता दें कि इसमें आप लोगों को सभी Category की Post देखने को मिल जाता है जैसे कि Breaking News, Entertainment, Sports आदि। बहुत सारे लोग ये नहीं जानते हैं कि Tweet किसे कहते है तो आपको बता दें कि Users लोग जो अपने Twitter पे Post करते है तो उस Post को ही Tweet कहते है और बता दें कि कोई भी Users इसमें 280 Character में आप लोग अपने Tweet को लिख के Share भी कर सकते हो और आप लोग इसे बस Text में ही नहीं बल्कि Videos, Photos आदि में भी Tweet कर सकते हो। अगर आपका Tweet सबको दिखता है तो आप लोग उसपे Retweet भी कर सकते हो और किसी भी Users को Like और Comment भी कर सकते हो।

Twitter Account को Private कैसे करें?

तो दोस्तों अगर आप लोग अपने Twitter के Tweet पे privacy लगाना चाहते हो मतलब की अगर आप ये चाहते हो कि बस आपके Twitter Followers को ही आपका ये Tweet दिखे तो उसके लिए आप अपने Twitter Account को Private कर सकते हो। आपको Instagram And Facebook के Account को आपको Private करने वाला feature मिल ही जाते है।

Facebook Account को Private करने के लिए इस नाम से Profile Lock करने का Option दिखता है जिसका Use करके आप अपने Facebook Profile को Locked कर सकते हो। अगर कोई भी Users आपका Facebook Profile को View करेगा तो उसके बाद उसे Profile Locked वाला Message देखने को मिलेगा।

उसके बाद से कोई भी Users आपके Facebook Profile या किसी भी Post को जैसे कि Picture, Videos आदि नहीं दिखाई देगा। इसी प्रकार से अगर आप लोग अपने Instagram Account को Private करते है तो उसपे बस Instagram के Followers ही उस Videos, Photos को देख सकते है और Instagram Profile को कोई Users देखेगा तो उसे Private Account वाला Message देखने को मिलेगा।

अब बात आती है Twitter Account को Private करने की क्या Twitter Account को भी Private किया जा सकता है तो आप लोगों को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से सारी जानकारी देने वाले हूं। बहुत सारे लोग ऐसे भी होते है जो अपने Twitter Account के जानकारियों को Public नहीं करते है या नहीं करना चाहते है और तो और अपने Account के Tweet पे वो लोग प्राइवेसी भी लगाना चाहते है और आप अपने Account को सिक्योर रख सके तो उसके लिए Twitter में इसका भी Option मिलता है।

Twitter Account को Private करने का तरीका

तो दोस्तों आपको बता दें कि आप लोग अपने Twitter Account को Private करने के बाद आप Tweet को सिर्फ अपने Followers को ही दिखा सकते हो। आप लोग इसके लिए इस Protect Tweet वाले फीचर का भी Use कर सकते हो, तो उसके बाद इसका Use करने के बाद आपके Tweet पे प्राइवेसी सेट हो जाएगा और बस वो आप लोगो के Followers को ही दिखाई देगा।

आपको बता दें कि ये Option अन्य दूसरे Social Media Site के Private Account वाले फीचर के जैसा ही ये भी है क्योंकि आप लोग इससे अपने Account के Privacy को और भी ज्यादा बड़ा सकते हो। आप लोगों को ये पता होना चाहिए इस फीचर को Use करने से पहले कि क्या Twitter पे Protect Tweet वाले फीचर को Enable करने से क्या आपके Account पे कोई फर्क पड़ता है की नहीं।

Twitter Account को Private करने के Benefits

  • दोस्तों Twitter पे जब भी कोई व्यक्ति आपको Follow करता है तो आपको उसका Follow Request मिलता है तो आप लोग उसके Follow Request को Approved करोगे तो उसके बाद में ही वो पर्सन आपके Followers में Add होता है। तो इस तरह से आप लोगों की इजाजत के बगैर आपके Account को कोई भी व्यक्ति Follow नहीं कर सकता है।
  • फिर आप लोगों की सारी Tweets सिर्फ आपके Followers को ही दिखाई देगा और कोई भी Users आपके Account की Tweet को देख नहीं पाएंगे।
  • अगर दोस्तों कोई भी User आपके Twitter profile को देखेगा तो उसको बस आप लोगों का Profile Picture, Name और Bio ही देखने को मिलेगा आपके Account का Tweets नहीं दिखेगा।
  • आपका Tweet फिर Search Engine में भी नहीं दिखाई देगा।
  • आप लोगों की Twitter के Followers फिर आपके Tweet को भी Retweet नहीं कर पाएंगे।

Twitter Account को Private कैसे करें – Step by Step

तो दोस्तों अब हम आप लोगों को विस्तारपूर्वक से ये जानकारी प्रदान करेंगे कि आप लोग अपने Twitter Account को Private कैसे करें? तो इसीलिए आप लोग मेरे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक से पढ़े तो चलिए जानते है!

  • सबसे पहले तो आप अपने mobile में Twitter App को Open कर ले फिर उसके बाद Profile Icon पे Click करें इसके बाद आपको उसमें कुछ Option देखने को मिलेगा जिसमें से आपको Setting & Privacy के Option पे Click करना होगा।
  • फिर उसके बाद इसमें भी आपको बहुत सारे Option देखने को मिलेगा जिसमें से आपको Privacy वाले Option पे Click करना होगा।
  • फिर उसके बाद उसमें कुछ Option दिखेंगे जैसे कि Content You See, Direct Message आदि। उसमें से एक Option इस नाम का भी दिखेगा Audience & Tagging उसपे आपको Click करना होगा।
  • फिर उसके बाद वहां पे आपको protect your tweets नाम का Option मिलेगा और वो Disable होगा फिर आप उस Disable वाले Option पे Click करके उसे इनेबल कर देना होगा।
  • तो दोस्तों अब आपने पूरे सफलतापूर्वक से अपने Twitter Tweet पे Privacy Set कर दिया है अब इसके बाद सिर्फ आपके account के Followers ही आपके Tweets को देख सकते है।

क्या सीखा (Conclusion)

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोगों ने Step by Step सीखा कि Twitter Account को Private कैसे करें? अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इस आर्टिकल से संबंधित आपका कोई राय या सुझाव है तो हमें Comment Box में जरूर बताएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top