Pinterest पर Followers कैसे बढ़ाएं – पूरी जानकारी!

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोग ये जानेंगे कि Pinterest क्या है और Pinterest पर Followers को कैसे बढ़ाए? तो आपको बता दें कि आज के समय में बहुत ही ज्यादा तेजी से ये Famous होता जा रहा है।

क्योंकि इस समय में आधे से ज्यादा लोग Pinterest पे अपना Account बना के बहुत सारे Followers को बढ़ाते है और इस Pinterest App का Use बहुत ही ज्यादा किया जा रहा है।

दोस्तों बहुत सारे लोग ऐसे भी है जिनको Pinterest के बारे में नहीं पता है कि ये Pinterest क्या होता है और इसपे Followers को कैसे बढ़ाए जाते है। अगर दोस्तों आप लोगों को ये सब नहीं पता है

तो मैं आप लोगों को यही बोलूंगा की मेरे इस Post को ध्यान से पढ़िए क्योंकि इसमें Pinterest के विषय में सारी जानकारी आप लोगों को देने वाला हूँ। तो दोस्तों सबसे पहले चलिए ये जान लेते है कि Pinterest क्या है? आइए जानते है–

Pinterest क्या है?

तो दोस्तों आपको बता दें कि ये Pinterest होता क्या है? तो आप लोग ये जान लो कि ये Pinterest भी बाकियों के जैसा जाना माना एक Social Media Platform है जिसपे आप लोग अपने Photos, Videos और Gif आदि जैसे चीजों को भी आप लोग Share भी कर सकते हो।

आप लोगों को ये तो पता ही होगा कि इन सभी चीजों पे यानि की Pinterest हुआ या और भी Platform हो गया वहा पे ज्यादातर बड़े बड़े Bloggers, Video Editors And Photographers ये लोग ज्यादा से ज्यादा अपने Content को Share करते है और ये लोग दूसरे Social Media Platform को ग्रो भी इस Pinterest Application के जरिए से ही करते है।

आपको ये पता होना चाहिए कि Pinterest Application ये एक American Application है लेकिन दोस्तों आपको बता दें कि इसका सबसे ज्यादा Use अपने India में ही किया गया है। दोस्तों अगर आप अपने Social Media Account को बहुत ही तेजी या जल्दी से Grow करना चाहते हो तो इस Application यानि कि Pinterest का Use कर सकते हो

क्योंकि दोस्तों आप लोग Pinterest में Image के साथ ही साथ Link को भी लगा कर डाल के Grow कर सकते हो। दोस्तों आप लोगों को इसपे सभी प्रकार के Tricks और Tips भी मिलेगा और तो और आप लोग हर चीज को Search कर सकते हो इस Pinterest पे, इसपे आपको सभी चीज मिल जाएगा।

Pinterest को कैसे Use करें?

तो दोस्तों आप लोगों को Pinterest का Use करने के लिए सबसे पहले आपको Pinterest का Account बनाना रहता है। आप लोग Pinterest पे Account Application के द्वारा भी आप लोग बना सकते हो और तो और आप लोग Pinterest के Official Website पे भी जाके अपने Account को बना सकते हो।

दोस्तों आप लोगों को ये Application सभी Android Playstore पे भी मिल जाएगा वहा पे जाके आप लोग इसे Install कर सकते हो फिर Pinterest को Install कर लेने के बाद आपको क्या करना होगा चलिए जानते है–

  • दोस्तो सबसे पहले आपको Pinterest वाले Application को Open कर लेना होगा फिर उसके बाद आपके सामने Google और Facebook का Option दिखेगा उन दोनों में से एक को चुनकर उसको Sign in कर लेना होगा।
  • फिर इसके बाद आपको उसमें Gender का Option मिलेगा उसमे से आपको अपने Gender को Select कर लेना होगा फिर उसके बाद आपको Country को Select करना होगा फिर Next पे Click करना होगा।
  • फिर उसके बाद आप लोगो को Categories का Option मिलेगा जिसमे से आप लोगो को अपने हिसाब से 5 किसी भी Category को Select कर लेना होगा फिर Next पे Click कर देना है।
  • फिर आपका Account बहुत ही आसानी से Tricks and Tips Create हो जायेगा उसके बाद नीचे Save का Buttan दिखेगा उस पर Click करने के बाद आपको Setting वाले Option पे Click करना होगा।
  • उसके बाद आप लोग Edit Profile पे जाके आप अपना Profile Image को Set कर ले और Name, Username आदि चीजों को Change कर दे।
  • फिर उसके बाद आप लोगो को फिर से मैन Profile पे आकर आपको Plus वाले Icon पे click करना होगा फिर उसके बाद आपको Pin का Option मिलेगा उसको Select करके आप लोगो को अपने Gallery की Photos आदि को Share करना होगा।
  • अगर आप लोग चाहते है तो Web के Icon पे भी Click कर लेने के बाद अपने Website And Social Media के Link को भी बहुत ही आसानी से इसपे Share कर सकते हो।

तो दोस्तो मैं आप सभी लोगो को ये बताना चाहूंगा अगर आप लोग कभी Social Media पे कभी कोई Photos या Videos को Share करते हो तो आप उसके Link को Copy करके Pinterest पे भी आप लोग Share कर सकते हो इसे करने से आपका Social Media Account बहुत ही तेजी से Grow हो सकता है।

Pinterest पर Followers कैसे बढ़ाए?

तो दोस्तो ये तो सभी लोगो को पता होगा कि Pinterest पे Followers को बढ़ाना कितना ज्यादा मुश्किल होता है लेकिन मैं आप लोगों को कुछ ऐसे तरीको के विषय में बताऊंगा जिसके सहायता से आप लोग बहुत ही आसान तरीको से Pinterest पे अपने Followers को बढ़ा सकोगे।

आपको बता दें कि इसमें ऐसे Followers मिलेंगे आपको जोकि Pinterest पे तो आपको Follow करेंगे ही और तो और वो आपके सभी Social Media Account पे भी आपको Follow करेंगे तो दोस्तो बिना देर किए चलिए उन सभी तरीको के विषय में ये जान लेते है कि Pinterest पे अपने Followers को कैसे बढ़ाए।

1.Make A Professional Account

दोस्तो आपको बता दें कि अगर आप लोग कभी भी Pinterest के Account को बनाते हो तो आप लोगो को अपना Name और Username सब कुछ आप लोगो को Change करना होता है और उसके साथ ही में Bio में अपने बारे में लिखना पड़ता है आपको।

अगर दोस्तो आप लोग भी Pinterest पे अपने Followers को बढ़ाना चाहते हो तो उसके लिए सबसे पहले आप लोगो को एक Professional Account को बनाना होगा फिर उसके बाद आपको अपने Name, Username और Bio को भी अच्छे से लिख के Set करना होगा।

और आप लोगो को उसके साथ ही में अन्य दूसरे Social Media Account को भी Pinterest के साथ में ही आपको Connect करना होगा और फिर उसके बाद आप अपनी Country को भी आपको बिल्कुल सही से ही बताना होगा।

आप लोग अपने Profile को जब भी कभी अच्छे से Create करते हो तो फिर उसके बाद आप लोगो का Profile सभी लोगो के नजरो में आने लगता है और अगर उन सभी लोगो को आपका Profile अच्छा लगता है तो उसी के लिए वो लोग आपको Follow भी करते है।

2.Follow to Follow से

आपको बता दें कि ये तरीका Follow to Follow Pinterest पे Followers बढ़ाने का सबसे ज्यादा अच्छा तरीका है इसमें आपको करना क्या है बस आप Home वाले Option पे जाके सभी लोगो के Pins को Save कर ले।

फिर उसके बाद आपको उनके Images पे Click करना है फिर उन लोगो को Follow भी कर लो अगर दोस्तो आप लोग अन्य दूसरे Users को Follow करेंगे या उन लोगो के Image को Save करेंगे।

तो जिन Users को आप लोग Follow करोगे तो वो Users भी आप लोगो को Follow करेंगे और आपके Pinterest Pins को भी वो लोग देखेंगे और उसको Save भी कर लेंगे आपको बता दें कि इसको Use करने के बाद आपका सिर्फ Pinterest पे ही नहीं बल्कि उसके साथ आपका Followers Instagram पे भी बढ़ने लगेंगे।

3.Save More Pins

अगर दोस्तो आप लोग Pinterest पे अन्य दूसरे लोगो को Follow करते हो तो आप लोगो को बहुत सारे Pins को देखने के लिए मिलेगा जिसको आप लोगो को बस Save करना रहेगा और करते रहना भी है। वो आप सभी लोगो के ऊपर Depend करेगा जितना आप लोग Pins को Save करोगे उतना ही ज्यादा आपका Profile भी Viral होता जायेगा।

फिर उसके बाद जब आप लोगो की Profile Viral होगा तो उससे आपके Followers भी Automatic बढ़ते रहेंगे।
दोस्तो मैं तो आप लोगो को बस यही बोलूंगा की आप लोग दिन भर में ज्यादा से ज्यादा Pins को अवश्य Save करे क्योंकि उसी के माध्यम से आप लोगो के Pinterest पे भी बहुत ही तेजी से Followers बढ़ेंगे।

4.Post Videos and Photos Daily

आपको बता दें कि अगर आप लोग लगातार Pinterest पे Photos And Videos को Share हो तो आपके Pinterest पे Followers जल्दी बढ़ने की उम्मीद बहुत ही ज्यादा है। आपको ये पता होना चाहिए की अगर आप लोग Photos And Videos को Post करते हो तो Pinterest में आपके Account का Reach बहुत ही बढ़ता है जिससे आप लोगो का कोई सा भी Videos या Photos Viral भी जा सकता है।

तो दोस्तो अगर आपका कोई भी Photos And Videos Viral होता है या तो Pinterest Users को आपके द्वारा Post किया हुआ Photos, Videos पसंद आ गया तो वो लोग आपको जरूर ही Follow करेंगे।

आपको बता दें कि आप लोग Pinterest पे जो भी Photos And Videos को Share करोगे उसको बिल्कुल Unique ही करना क्योंकि इससे आपके Account को बहुत जल्दी ही Grow मिलेगा।

Pinterest किस देश का application है?

दोस्तों काफी सारे लोग इस संदेह में रहते हैं कि Pinterest किस देश का Application है तो आपको बता दें कि ये Pinterest Application अमेरिका (America) का Application है।

Pinterest App को Download कैसे करे?

  1. आप लोगो को इस Pinterest Application को Download करने के लिए सबसे पहले Iphone Appstore या तो Android Playstore पे जाना होगा।
  2. फिर उसमे जाने के बाद आपको उसपे Pinterest लिख के Search करना होगा।
  3. फिर उसके बाद आपको Pinterest का Official App देखने को मिलेगा फिर उसके बाद आप लोगो को Install के Button पे Click कर देना है फिर वो खुद से ही Download हो जायेगा।

क्या सीखा (Conclusion)

तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको ये तो जानकारी प्राप्त हो गई होगी कि Pinterest क्या है? Pinterest के Followers कैसे बढ़ाए? तो दोस्तों मेरे द्वारा बताए गए आर्टिकल के माध्यम से आप लोग अपने Followers को आसानी से बढ़ा सकते हो और आप लोग इसके जरिए अपने Website पे Traffic को भी बढ़ा सकते हो।

अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी Problem होती है तो हमें Comment Box में जरूर बताए और Post पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी Share करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top