नमस्कार मित्रों तो आज हम लोग ये जानेंगे कि Google से पैसे कैसे कमाएं? आपको बता दें कि Google पे कोई भी व्यक्ति Online पैसे कमा सकता है क्योंकि जब भी कोई Online पैसे कमाने की बात आती है तो सबसे पहले Google का ही नाम आता है।जिसमें हजारों लाखों लोग पैसे कमाने के बारे में सोचते है अगर आप लोग भी ऐसा चाहते हो या फिर कोई काम करना चाहते हो Google Company के लिए, तो दोस्तों आप लोगों को मै आज के इस आर्टिकल में बताने वाला हूं कि Google से पैसे कैसे कमाएं? तो इन्हीं Topic के विषय में Best तरीके बताने जा रहा हूं जिसके मदद से आप लोग अपने अपने घरों में बैठ के Online ही Google से पैसे कमा सकते हो।
आपको ये तो पता ही होगा कि जब भी हमें कुछ नहीं पता होता है तो हम लोग सबसे पहले Google पे जाते है क्योंकि उसपे सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध रहता है और आपको तो ये भी पता होगा कि ये एक Search Engine होने के साथ ही साथ ये पूरे दुनिया का भी बहुत बड़ा Google Company भी है जोकि ये अपने सभी कर्मचारियों को भी बहुत ही ज्यादा Best सुविधाओं को भी प्रदान करता है तो इसके लिए ही आप लोगों को Google से पैसे कैसे कमाएं? इसे जानने से पहले Google क्या है? इसको जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
तो दोस्तों आज मैं आपको अपने इस आर्टिकल में Google से पैसे कमाने के 5 ऐसे Best तरीके को आप लोगों के साथ में Share कर रहे है अगर आप लोग इसे ध्यान से पढ़ेंगे तो आपके लिए बहुत ही ज्यादा आसान हो जाएगा Google से Online पैसे कमाने के लिए। तो दोस्तों चलिए अब ये जान ही लेते है कि कि Google से पैसे कैसे कमाएं? Google से पैसे कमाने के तरीके कौन से है? तो आइए जानते है!
Google से पैसे कैसे कमाएं?
तो दोस्तों आप लोगों को बता दूं कि Google से घर पे बैठें बैठें पैसे कैसे कमाएं तो दोस्तों मैंने पैसे कमाने के 5Best तरीको के विषय में आप लोगों को नीचे बताया है जिसे आप सभी Use करके खुश हो जाओगे। तो दोस्तों चलिए ये जान लेते है कि कौन कौन से वो 5 बेहतरीन तरीके है और कैसे Use होते है आइए जानते है!
- Blogging से
- YouTube से
- AdSense से
- Admob से
- Google Adwords से
Blogging से पैसे कमाए?
तो दोस्तों आपको ये तो पता होगा ही कि Blogging को भी करके आप Google से भी पैसे कमा सकते हो। आपको बता दें कि Blogging का मतलब ये होता है कि जिसमें आप लोगों को खुद का ही एक Website बनाना होता है और उसके लिए आप लोगों को अपने Email ID और तो एक बिल्कुल यूनिक Domain Name का आवश्यकता होता है और आप लोग Namecheap या फिर Godaddy से आप अपने Website के लिए Domain को खरीद सकते हो और फिर उसके बाद Website को बना लेने के बाद आपको उसपे अलग-अलग प्रकार के पोस्ट को खुद से ही लिखके पब्लिश करने होते है और आपका Income तब होने लगेगा जब आप लोगों के आर्टिकल Google पे Rank करने लगेगा।
YouTube से पैसे कमाए?
तो दोस्तों आप लोगों को बता दूं कि अगर आप लोग Blog पे नहीं लिखना चाहते हो तो कोई बात नहीं आप लोग YouTube पे भी Videos बनाके Google से पैसे कमा सकते हो और Google से आप लोगों को पैसे कमाने के लिए बहुत ही Best तरीका होता है YouTube, अगर आप लोगों की Video सभी लोगो को पसंद आने लगता है और आप लोगों के YouTube पे बहुत सारे Followers बन गए है तो आप लोगो के अपनी Video मे ही Advertise करके बहुत ही अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो और अगर आप लोगों का YouTube Channel बहुत बड़ा बन जाता है तो आप लोग उसी वाले Channel से बहुत ही ज्यादा पैसे को कमा लोगे कि जितना आप लोग कभी सोचे ना होगे।
यह भी पढ़ें – महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाएं?
AdSense से पैसे कमाए?
दोस्तों आप लोगों में से कुछ लोगो को शायद पता होगा कि जो Google Ad Sense है वो Google के द्वारा सभी पब्लिशर्स को प्रदान किए जाने वाला एक मात्र सर्विस है जो कि बिल्कुल फ्री टूल भी है और इसका उपयोग वेबसाइट के मालिक अपने अपने साइट पे इसलिए करते हैं कि वो लोगों को Google विज्ञापन दिखा सके दोस्तों अगर आप लोगों का कोई अपना Website या फिर कोई अपना Blog या तो फिर आप लोगों का You Tube चैनल हैं अगर तो आप सभी लोग भी इस सर्विस के सहायता से पैसे कमा सकते हो।
और आप लोगों को ये भी याद रहें कि आप लोग इस Product का Use सिर्फ तभी कर सकते हो जब आप लोगों के वेबसाइट या Blog या तो आप लोगो के YouTube चैनल को AdSense Approval के लिए सारे जरूरतों को Requirements पूरा भी करता है तो दोस्तों इसी कारण से सारे रिक्वायरमेंट्स को पूरी तरह से पढ़ने के बाद ही आप लोग AdSense Approval को Apply करें ताकि आप लोगों को जल्द से जल्द अप्रूवल मिल सके।
Admob से पैसे कमाएं?
तो दोस्तों आपको बता दें कि इस Admob से पैसे कमाने के लिए आप लोगों का खुद का ही Android App का होना बहुत ही जरुरी है और तो दोस्तों ये बिल्कुल Website या YouTube पे Google Adsense की तरह कार्य करता है और अगर आपको Admob से पैसे कमाने के लिए आप लोगों को सबसे पहले इसे अपने Android App से आपको Link करना होता है। तो चलिए जानते है–
- तो दोस्तों इसके लिए सबसे पहले आप लोगों को अपने Gmail Id या Mobile Number का आवश्यकता होती है फिर उसके बाद आपको इसके Website को Open कर लेना होगा।
- फिर उसके बाद आप लोगों को इसे अपने Gmail ID से Login कर लेना होगा।
- फिर उसके बाद आप लोगों को अपना मोबाइल Number को और Address को भी डालना होगा।
- फिर उसके बाद आप लोगों का ये Admob Account बन के तैयार हो जाएगा।
- उसके बाद आप लोगों को Admob Account से App को monetize करने के लिए सबसे पहले ad unit id Generate करना होगा जो आप लोगों के Admob Account में प्राप्त होगा।
- फिर आप लोगों Ad Unit Id को आप लोगों के बनाए Android App में ऐड करना होगा।
- अब फिर उसके बाद आप के ऐप में Ads दिखाई देने लगेंगे उससे आप लोगों की Income भी आना शुरू हो जाएगा
Google Adwords से पैसे कमाएं?
दोस्त आप लोगों को बता दें कि ये Google Adwords एक Online Advertising Service होता है जिसके माध्यम से आप लोग अपने अपने Products या फिर Services के सारे Ads सभी लोगों तक पहुंचाने में सफल हो सके और साथ ही साथ अपने Business का भी Advertisement लोगों को दे सके पर दोस्तों अपने सारे Product या फिर Services के विज्ञापन को Online दिखाने के लिए आप लोगों को अपना कुछ Amount Invest भी करना पड़ता है तभी जाकर आप लोग Google Adwords को यूज करके Online पैसा कमा सकेंगे।
निष्कर्ष (Conclusion)
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को ये तो जानकारी प्राप्त हो ही गई होगी कि Google से पैसे कैसे कमाएं? वो भी 5 बेस्ट तरीको के साथ तो दोस्तों उम्मीद करते है कि आप लोग मेरे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े और अगर आपको मेरे इस पोस्ट में कोई Problem होती है तो आप हमें Comment Box में जरूर ही बताए और पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ भी Share ना भूले। धन्यवाद!